| |

मैं तो सो रही थी

मैं तो सो रही थी
मुझे मुर्गे ने जगाया
बोला, " कुकडू- कूंँ - 2 |"

मैं
तो नहा रही थी,
मुझे कौवे ने बुलाया
बोला, "काँव-काँव-काँव|"

मैं
तो खा रही थी,
मुझे
ििड़या ने बुलाया
बोली, "चीं-चीं-चीं|"

मैं
तो पढ़ रही थी
मुझे कोयल ने बुलाया
बोली, "कूह,कूह,कूह|"

0 comments: