िततली रानी ! इतने सुंदर
पंख कंहा से लाई हो ?
क्या तुम कोई शहजादी हो,
जो परीलोक से आई हो?
फूल तुम्हे भी अच्छे लगते,
फूल हमे भी भाते है|
वो तुमको कैसे लगते ?
जो फूल तोड़ ले जाते है |
पंख कंहा से लाई हो ?
क्या तुम कोई शहजादी हो,
जो परीलोक से आई हो?
फूल तुम्हे भी अच्छे लगते,
फूल हमे भी भाते है|
वो तुमको कैसे लगते ?
जो फूल तोड़ ले जाते है |
0 comments:
Post a Comment