सूरज भैया,सूरज भैया
क्या मम्मी ने डाँटा है ?
गाल तुम्हारे लाल हो गए,
लगता खाया चाँटा है |
सूरज भैया,सूरज भैया
लगता है तुम रोए हो |
ऑखें दोनों सूज गई है ,
नही रात को सोए हो |
क्या मम्मी ने डाँटा है ?
गाल तुम्हारे लाल हो गए,
लगता खाया चाँटा है |
सूरज भैया,सूरज भैया
लगता है तुम रोए हो |
ऑखें दोनों सूज गई है ,
नही रात को सोए हो |
0 comments:
Post a Comment